Technical Services Hindi me.

Saturday 3 February 2024

Ayushman Arogya Yojana Rajasthan (2024)

 Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024

राजस्थान में इस योजना में जो लोग पात्र होते हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पताल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ऐसे में आज जानेंगे की कैसे हम अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं। 
Ayushman Bharat Card Rajasthan


Ayushman Bharat Card Rajasthan 2024 के लिए सबसे पहले आपको Ayushman Bharat Card Registration पर जाना होगा और यहाँ पर आपको आपके मोबाइल न. डालने होंगे उसके बाद OTP  आएगा उसको एंटर करना होगा 

credit PMJAY 

आपने देखा होगा इस फोटो में जैसे ही आप लॉगिन कर लोगे उसके बाद स्कीम सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद स्टेट जिला ऐसे स्टेप कम्पलीट करना होगा 
 उसके बाद आपको आधार कार्ड , जन आधार कार्ड से नाम से विलेज लिस्ट से भी सर्च कर सकते हो 

Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 Benefits

Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024  आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट जारी 2024 की जारी कर दी गयी है । आयुष्मान योजना के अंदर मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज किया जाता है । Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 की नई लिस्ट जारी की गयी इसमें आप अपना नाम देख सकते है । जिससे आप भी 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क करा सकते है जिसक पूरा खर्च सरकार के द्वारा दिया जाता है । Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 का लाभ उन परीवारों को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है जो इलाज करवाने के लिए सक्षम नहीं है । यह परिवार आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बना कर सरकारी या निजी अस्प्ताल में अपना इलाज करा सकते है । इस योजना के अंदर आप बच्चो से लेकर बड़ो तक का इलाज बिलकुल फ्री में करा सकते है अगर आपके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बना हुआ है तो किसी कभी अस्प्ताल में फ्री में इलाज करा सकते है और कोई अस्प्ताल मना नहीं कर सकता है ।


Ayushman Arogya Yojana नई लिस्ट कैसे देखे 


Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 की नई लिस्ट देखने के लिए निचे प्रक्रिया बताई गयी है उस प्रक्रिया को देखते हुए आप नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।

1. लिस्ट देखने के लिए आप को पहले Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है ।
2. फिर आपको होम पेज पर मीनू का सेक्शन पर क्लिक करना है और पोर्टल के ऑप्शन में आयुष्मान मित्र पर क्लीक करना है ।
3. फिर आपके सामने न्य पेज खुल जायेगा जिसमे Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 बेनिफिशियरी लिस्ट को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
4. इसके बाद मोबाइल नंबर भर कर गेट OTP पर क्लिक कर देना है । जो OTP आएगा वो डालकर लॉगिन कर लेना है ।
5. लॉगिन करने के बाद आप अपना राज्य , जिला , तहसील , और गांव आदि भर कर सेलेक्ट करके सर्च करना है ।
6. फिर आपको गांव की लिस्ट दिखाई देगी इस लिस्ट को डाउनलोड क्र लेना है ।
7. जो लिस्ट डाउनलोड की है उसमे अपना नाम और आपकी सारी डिटेल्स दिख जाएगी ।

Ayushman Arogya Yojana 2024 कार्ड डाउनलोड कैसे करे

1. आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in को खोलें।
2. अपना फोन नंबर भरें और "Verify" पर क्लिक करें।
3. आपको एक OTP मिलेगा, उसे भरकर लॉगिन करें।
4. लॉगिन करने के बाद, अपने राज्य और जिला, तहसील या ब्लॉक, और गाँव का नाम भरें।
5. "सर्च" ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस व्यक्ति का कार्ड डाउनलोड करना है, उसके नाम के साथ "Download" पर क्लिक करें।
6. आधार OTP को वेरीफाई करें।
7. फिर आपके सामने सभी परिवार के सदस्यों के कार्ड दिखाई देगा, जिस व्यक्ति का कार्ड डाउनलोड करना है, उसके नाम के साथ क्लिक करें और डाउनलोड करें।
आपका Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 का कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।


Ayushman Bharat Yojana important links:

DescriptionLink
आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट में अपना नाम देखें[यंहा क्लीक करें](यंहा क्लीक करें)
Ayushman Arogya Yojana Card डाउनलोड करें[Download]


No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"