ममता कार्ड क्या होता है
ममता कार्ड एक माँ शिशु सुरक्षा कार्ड होता है जो महिला गर्भवती होती है उनके लिए ममता कार्ड बनवाना जरुरी होता है रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होता है |
ममता कार्ड क्यों बनाया जाता है
ममता कार्ड बनाने से गर्भवती महिला को ट्रैक किया जा सकता है मतलब स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य से सम्बंधित क्या क्या सुविधा दी जा सके और गाँव या ग्राम पंचायत में किती महिलाये गर्भ pregnant से है और जब महिला ANC को ये पता चल जाता है कि वो प्रेगनंट है तब उनका आंगनवाडी पर बुलाया जाता है या महिला खुद आंगनवाडी या उप स्वास्थ्य केन्द्र पर जाती है वहा उनसे प्रेगनेंसी के बारे में जानकारी दी जाती है
महिला की स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओ को ध्यान में रखा जाता है
महिला का वजन बढ़ रहा है या नही
महिला के खुन की कमी तो नही आरही है
महिला कमजोर तो नही हो रही है
महिला को किसी तरह और कोई दूसरी बीमारी तो नही है जिसे उसके बच्चे को कोई खतरा ना हो
ये सारी जानकारी महिलाओ को दी जाती है और उनको एक ममता कार्ड बना कर दिया जाता है उस महिला कि उसके स्वास्थ्य से सम्बन्धी पूरी जानकारी ममता कार्ड में लिखी जाती है और ये जानकारी महिला के प्रेगनेंसी होने से लेकर डिलीवरी होने तक कि होती है और ममता कार्ड का सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल PCTS सॉफ्टवेर इन्द्राज एंट्री कि जाती है |
ऑनलाइन PCTS सॉफ्टवेर क्या होता है
Pregnancy, Child Tracking & Health Services Management System
ममता कार्ड में क्या डिटेल्स या जानकारी भरी जाती है
1. Mamta card में क्या गर्भावस्था हाई रिस्क पर है
2. महिला का आधार कार्ड नंबर भरा जाता है ममता कार्ड में और ऑनलाइन (जिसे महिला कि जानकारी को ऑनलाइन search किया जा सके हॉस्पिटल के द्वारा )
3. जन आधार कार्ड नंबर
4. राशन कार्ड के नंबर ( यह इसलिए लिया जाता है कि महिला BPL , APL, ANTODAY) BPL गर्भवती महिला को डिलीवरी के समय घी मिलता है सरकार कि तरफ से
5.महिला का बैंक खाता नंबर ममता कार्ड में भरा जाता है - ममता कार्ड में ऑनलाइन एंट्री भी कि जाती है बैंक खाते की राज्य सरकार द्वारा सहयता राशि डायरेक्ट महिला के खाते में डाला जाता है |
ममता कार्ड पर महिला और उसके परिवार की जानकारी भरी जाती है हॉस्पिटल या आंगनबाडी आशा एएनएम द्वारा -
- महिला का नाम
- महिला की उम्र
- पति का नाम
- और पूरा पता - महिला का address लिखा जाता है
- जिला
- महिला क्या काम करती है
- महिला व उसके परिवार के मोबाइल नंबर
- PCTS ID ममता कार्ड पर लिखी जाती है जो ऑनलाइन generate होती है
- पंजीकरण कि दिनांक - महिला कब आंगनबाड़ी पर आयी है ममता कार्ड बनवाने के लिए और जाँच करवाने के लिए हॉस्पिटल पर आयी उस दिन कि दिनांक
- अंतिम मासिक चक्र कि दिनांक
- प्रसव की संभावित दिनांक
- कुल कितने गर्भ -
बच्चे का जन्म हो जाने के बाद का विवरण भी ममता कार्ड पर भरा जाता है
- बच्चे का नाम
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना या नही
- जन्म तिथि
- जन्म के समय वजन
- लड़का या लड़की
- शिशु कि PCTS ID- शिशु की pcts id इसलिए लिखी जाती है बाद में बच्चे के टीकाकरण किया जाता है
- शिशु का आधार कार्ड बन या नही
संस्थान का परिचय- हॉस्पिटल या उप स्वास्थ्य केन्द्र , आंगनबाड़ी का नाम
आशा का नाम , मोबाइल नंबर
एएनएम का नाम , मोबाइल नंबर
PHC/CHC RURAL / URBAN
ममता कार्ड से क्या फायदा होता है Mamta card se kya fayda hota hai
मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से ममता कार्ड बनवाने के लिए नियम बनाया गया है जिसके तहत अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान यह कार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बनाती हैं तो इससे आपको ₹5000 मिलते हैं जो आपके खाते में सीधे आ जाते हैं ऐसे में जवाब कार्ड बनवा आएंगे तो आपको 1000 आपके अकाउंट में तुरंत आ जाएगा और 6 महीने के बाद आपके खाते में 2000 और आता है और डिलीवरी होने के बाद दो हजार जो बाकी पैसा होता है वह भी आपके खाते में आ जाता है या बच्चे और मां की सेहत को ठीक रखने के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है
गर्भवती महिलाओ के लिए ममता कार्ड बनाने से क्या क्या सुविधा और फायदे मिलते है सरकारी हॉस्पिटल में - pregnant mahilao ke liye mamta card ke fayde aur suvidha hospital me
- सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क प्रसव (डिलीवरी ) कि सुविधा होती है
- निशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन
- फ्री दवाये और सामग्री
- निशुल्क जाँच सुविधाये - (खून, पेशाब की जाँच, सोनोग्राफी आदि)
- निशुल्क भोजन हॉस्पिटल में भर्ती होने के समय तीन दिन तक सामान्य डिलीवरी और 7 दिन सिजेरियन ऑपरेशन में
- निशुल्क खून की उपलब्धता तुरंत
- फ्री में सारी सुविधा
- निशुल्क ambulanceघर पर छोड़ने के लिए
VNTBWRH
ReplyDeleteDholi n fakru
ReplyDeleteHuji
ReplyDeleteHamara mamta card bane huwa 6manth hogya laken abe tk Koi pesa acaunt me nhe aaya h
ReplyDeleteMere bhi acaunt me payese nhi aye hai to kya kar na chahiye
ReplyDeleteApni tehsil ke bal Vikas Adhikari ke paas form update karaye
DeleteHindimekaise.com
Mamta card online download kese kare
ReplyDeleteNice👍
ReplyDeletePcts card me nam galat he to Kya se change ho skta he
ReplyDeleteममता कार्ड बनवाने के बाद डिलीवर समय तक भी किसी सुविधा का लाभ नही मिला
ReplyDeleteAaj meri bhi mamta card ban gya hai
ReplyDeleteHey mujhe mamta card banvana hai but mujhe kuch idea nhi hai kab banta hai please mujhe guide karo aur mera 4th month chal raha hai pregnancy Ka.... Pls suggest
ReplyDeleteममता कार्ड में राशनकार्ड बी पी एल है और एपीएल कर दिया है
ReplyDelete1000/ मेरी बेटी के खाते में आए
ReplyDeleteSir abhi tak hamare account me paisa nahi aaya?
ReplyDeleteIska kya karna ?
Hamare khate me paisa nahi aya bol rahe hey k varacha bank me nahi ata.
ReplyDeleteYdi mamta card hi nhi bna to kya kre...abto delivery ho gai
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Delete