Technical Services Hindi me.

Tuesday 1 June 2021

CBSE 12th Date sheet 2021 Download CBSE Board exam Date 2021

CBSE 12th board exam 2021 

Cbse exam 12th



CBSE 12th Date Sheet 2021 Download CBSE Board Exam Date 2021


CBSE 12th Date Sheet 2021 Download CBSE Exam Date 2021 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वार 10वी और 12वी की परिक्षाओ को रद्द कर दी है 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में सीबीएसई की 12वी बोर्ड को रद्द कर करने का बड़ा फैसला लिया है , पीएम मोदी ने आज राज्यों और अन्य हितधारको के साथ व्यापक चर्चा की , जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया , इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जागेगा जबकि 12वी कक्षा की परिक्षा फ़िलहाल स्थगित की गई है पर 1 जून 2021 को  फैसला किया जायेगा 12वी कक्षा की परिक्षाए होने का सुचना 15 दिनपहले दी जाएगी विधार्थी समय समय पर CBSE की Officially website को चेक करते रहे |
 

देश में कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए CBSE 10th और 12th के परीक्षाओ को लेकर बड़ा फैसला किया गया है |

CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा तो रद्द कर दी गई है और 12वीं के एग्जाम स्थगित कर दिए गए है 

अधिक जानकारी के लिए विधार्थी निचे दिए गए Notification  देखे 

  1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th की परीक्षा जल्द ही शुरू होंगी |
  2. स्चूलो को कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट /आतंरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी कक्षा की लिखित परीक्षा की अंतिम दिनांक तक दी जाएगी |
  3. इसी प्रकार स्कूलो को कक्षा दस को प्रैक्टिकल /प्रोजेक्ट /आतंरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च  2021 से इसी कक्षा कि लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जायेंगी |
  4. जल्दी ही दोनों कक्षा 12th की परिक्षा समय सारणी जारी की जाएंगी |
  5. सीबीएसई समय - समय परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के बारे में सभी हितधारको को सूचित करेगा . जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी . सोशल मीडिया सहित किसी अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नही माना जाना चाहिए , जब तक की यह जानकारी CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो |
CBSE 12वीं की Date Sheet 2021 की latest अपडेट के लिए समय समय पर CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट को जरुर विजिट करे |


No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"