Technical Services Hindi me.

Saturday 12 May 2018

PayPal Kya Hai? – PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये, PayPal Work कैसे करता है,पूरी जानकारी Hindi में

PayPal के बारे में पूरी जानकारी
हैलो दोस्तों ! Aydin Infotech में आपका स्वागत है,आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी वेबसाइट /App के बारे में जिसका नाम है PayPal आज हम आपको बतायेंगे की PayPal Kya Hai यह कैसे काम करता है | आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही होंगी |
चलिए दोस्तों आगे चलते है -
paypal par account kaise banye

आज बहुत सी Online Payment Service है,जो सामान खरीदने के बाद उसकी कीमत का आसान और सुरक्षित Online Payment अपने Debit/Credit Card या बैंक अकाउंट के द्वारा करवाती है | PayPal उन सभी Online Payment Service से कई बेहतर और सुरक्षित Online Payment Service है, बल्कि उससे कही ज्यादा |
PayPal एक अन्तराष्ट्रीय Online Payment Service है जो आपके Payment रिसीव करने और भेजने को आसान बनता है| PayPal से आप न केवल भारत से बल्कि किसी भी देश से पैसे प्राप्त कर सकते है और किसी देश में पैसे भेज भी सकते है| PayPal का उपयोग भारत सहित 190 देशो में भी किया जाता है

अब आप सोच रहे होंगे की Online Payment करने के लिए तो बहुत सारी दूसरी सुविधाएँ है, लेकिन हम आपको बता दे की PayPal जैसी Simplicity किसी और में नहीं है| PayPal उपयोग करने में भी बहुत आसान है| PayPal सबसे अच्छा माध्यम है Payment भेजने का और Payments प्राप्त करने का |
आज हम आपको बतायेंगे की PayPal Kya Hai, यह कैसे काम करता है और PayPal की पूरी जानकारी हिंदी मै

PayPal kya Hai

PayPal एक अमेरिकन कंपनी है दोस्तों, जिसकी शुरुआत लगभग सन 1998–99 में हुई थी | यह एक Online Payment Service है, जों अपनी सेवा वेबसाइट और PayPal Android App के माध्यम से लोगो को देती है |

PayPal के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकता है एवं पैसे प्राप्त कर सकता है| PayPal एक आसान और सुरक्षित Online Payment सर्विस है जो भारत सहित कई देशो में बहुत आसान है|
Paypal पर Account बना  करके हम ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, इसके साथ- साथ बैंक Account से सीधे भुगतान एवं मनी ट्रान्सफर की सुविधा भी PayPal हमे प्रदान करता है

How to Work PayPal कैसे वर्क करता है

PayPal account का उपयोग हम किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट या मोबाइल में उसकी Website www.paypal.com पर जाकर Create PayPal Account (PayPal पर Account बनाकर) कर सकते है| इसके अलावा हम PayPal Android App Install करके भी इसका उपयोग कर सकते है, यह एक आसान और सुरक्षित Online Payment Service है| यह एक E-Wallet भी है|
हमे PayPal Account बनाने के लिए अपने ई-मेल एड्रेस का उपयोग करना पड़ता है, यही ई-मेल हमारी PayPal Id भी होती है, इसके बाद हमे अपने डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी डालना होती है | PayPal Account बनाने के बाद हम दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त कर सकते है|
याद रहे हमे उन्ही व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है जिसका PayPal Account हो | PayPal हमारे बैंक अकाउंट से मनी ट्रान्सफर करता है| इसके लिए PayPal कमीशन भी काटता है|
PayPal का उपयोग करने के लिए हमारे पास PayPal Account होना जरुरी है, आइये जानते है की PayPal Account केसे बनाये (PayPal Signup) व् उसका इस्तेमाल केसे करे |

PayPal Account कैसे बनाये

PayPal Account दो प्रक्रार के होते है –
  • 1. Individual Account

पर्सनल अकाउंट को हम इंडिविजुअल अकाउंट (Individual Account) भी कहते है, इस अकाउंट के द्वारा हम एक PayPal Account से दुसरे PayPal Account में पैसा भेज व् प्राप्त कर सकते है, इसमें आपके डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगी जाती है |
  • 2. Business Account

इस PayPal Account का उपयोग व्यापारी (Business Man)करते है, अगर आपका भी बिजनेस देश के बहार दुनिया भर में फैला हे तो आप इस पर अकाउंट बना सकते है और दुनिया भर में कही भी अपने कस्टमर को इनवॉइस सेंड कर उससे पैसे प्राप्त कर सकते है |
  1. PayPal Account Type (प्रकार) सिलेक्ट करने के बाद आप अपनी ई-मेल आईडी डालकर PayPal Account व् नया पासवर्ड बना लीजिये |
  2. इसके बाद आपको आपकी सारी डिटेल्स (Information) डालने होंगी जो इस प्रकार होगी –
  • पूरा नाम (जो पेन कार्ड पर हो)
  • मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक हो)
  • पूरा पता (पिनकोड सहित)
  • आपकी जन्म तारीख (D.O.B.)
ये सब डिटेल्स डालने के बाद आप Agree & Create Account पर क्लिक कीजिये |
 इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी जिसमे आपसे आपके डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जैसे –
  • डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर
  • डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की वैधता तिथि (Expiry Date)
  • डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर
अगर आप किसी को अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाल सकते है, और अगर आप अभी अपने डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी नही डालना चाहते है तो I’ll Link My Card Later पर क्लिक कर दीजिये |
तो लीजिये आपका PayPal Account बन कर तैयार हो चूका है |
अब बात आती है दोस्तों की PayPal Account तो बन गया है अब इसका इस्तेमाल कैसे करे या PayPal पर पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका क्या है ?
तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है आज हमको आपको बतायेंगे की PayPal Account से भारत में मनी ट्रान्सफर कैसे करे-

How To Use PayPal In India

  • अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते है तो अपने PayPal Account पर Log In कीजिये तथा पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का ई-मेल एड्रेस (PayPal Account) डालिए इसके बाद जितनी धनराशी भेजना है वो डालिए फिर Send पर क्लिक कर दीजिये, तो हो गया आपका मनी ट्रान्सफर ऑनलाइन बैंक अकाउंट से |
  • आप किसी से पैसा प्राप्त करना चाहते है तो पैसे ट्रान्सफर करने वाले व्यक्ति को अपना ई-मेल एड्रेस (PayPal Account) दे दीजिये, वो आपको कही से भी ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कर देगा | पैसे प्राप्त होने का आपको ईमेल भी आएगा|
  • आप Online शोपिंग करते है और ख़रीदे हुए सामान का PayPal द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बस Payment Method में PayPal सिलेक्ट करना होगा और उसमे अपना PayPal Account डालना होगा|
दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, आज हमने आपको बताया की PayPal Kya Hai? यह काम कैसे करता है व् इसके साथ साथ PayPal पर Signup करना PayPal Account बनाना तथा उसका उपयोग करना भी आज हमने सिखा|
उम्मीद करते है आपको पसंद आया होगा, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरुर बताइयेगा व् आपके मन में कुछ सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते है, हम और हमारी टीम आपकी सहायता जरुर करेगी |

No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"