Technical Services Hindi me.

Sunday 13 May 2018

मुख्यमंत्री राजश्री योजना (2024): बेटियों की पढ़ाई के लिए ₹50000



मुख्यमंत्री राजश्री योजना (2024): बेटियों की पढ़ाई के लिए ₹50000

 हेल्लो दोस्तों आप सभी का Aydin Infotech पर स्वागत है, आज इस पोस्ट मे आपको बताया जायेगा की राजश्री योजना Rajshree yojna RSY  के लिए कैसे क्या करे... Mukhyamantri Rajshree Yojna. Rajasthan Sarkar

Introduction to the scheme-Rajshree Yojana Kya hai 

 माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा वर्ष 2016-2017 की बजट घोषणा के अनुसार राज्य में बालिकाओ के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करने और उनके स्वास्थ्य तथा शिक्षा स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना Mukhyamantri Raj Shree Yojna लागु की गई है



बेटियां घर की लक्ष्मी हैं लेकिन कई कारणों से बालिकाओं की जन्म दर कम रही है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित educate girl व सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री Rajshree Yojna RSY  योजना राज्य में शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य है कि बेटियों की जन्म दर बढ़े, बेटियों को अच्छी परवरिश मिले व बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ें।


RSY 2 II INSTALMENT



विभिन्न चरणों में बालिका के अभिवावकों को आर्थिक सहायता

बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये राशि निम्न चरणों में दी जाती है।
  • बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
  • एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
  • कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये
RSY BHUGTAN RSY YOJNA RAJASTHAN SARKAR

योजना के लाभ की पात्रता Eligibility of Raj shree Yojna Benefit 

राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो। ये दोनों किश्त उनके अभिभावकों को तब भी मिलेगी जिनके तीसरी संतान बालिका हो, किंतु योजना में आगे की किश्तों का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा।

अब राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिले, इसके लिए भामाशाह कार्ड से योजना को जोड़ा गया है।

अब राजश्री योजना का लाभ सुविधापूर्वक अपने खाते में प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड ज़रूर बनवायें। 


भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता Bhamashah Card Compulsory 

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
  • 15 मई, 2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते किया जायेगा।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।
  • जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है, ऐसी महिलाएं अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाये। 

ये भी पढ़े- राजश्री योजना दिशा-निर्देश

ममता कार्ड योजना , ममता कार्ड राजस्तान

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) – Rs. 6000 Pregnancy Aid Scheme 

http://www.rajswasthya.nic.in/

No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"