Technical Services Hindi me.

Monday 2 April 2018

How to generate Virtual ID V ID || Virtual ID कैसे बनाये और क्यों |

VID generate for all public

Virtual ID kya hai (वर्चुअल आई डी क्या है)


Virtual ID 16 डिजिट कि होती है जो आधार कार्ड से बनाई जाती है यह सरकार का नया नियम है |

सरकार आधार डाटा के पुख्ता इंतजाम होने के दावे कर रही है अभी हाल ही में UIDAI ने Virtual Aadhar Id की घोषणा कर दी है.
जिससे कि आपको किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए बार बार आधार नंबर देने की ज़रूरत नही पड़ेगी और आधार की सुरक्षा पहले से भी ज़्यादा मज़बूत हो जायेगी .
आज में आपको virtual aadhar id के बारे मेें बताऊंगा की Virtual Aadhar Id Kya Hai ? Virtual Id Kaise Banaye ? Aur Virtual Id Ke Fayde ?

Virtual Aadhar Id क्या है-


1. UIDAI ने कहा है की Virtual Aadhar Id 16 डिजिट का नंबर होगा जिसे आप अपने 12 अंको के आधार     नंबर की जगह पर इस्तेमाल कर पायगे .
2. UIDAI काफी पहले से Virtual Id पर काम कर रहा था और अब जाकर उन्होंने इसकी घोषणा करी है .
किसी भी aadhar card के लिए सिर्फ कुछ ही सेकंड में एक नई virtual id बनायी जा सकती है जिससे किसी भी तरह का वेरिफिकेशन या KYC – Process आसानी से कर सकते है .
3. आप एक आधार नंबर से कितनी भी virtual id बना सकते है लेकिन जब आप नई virtual id बना लेंगे तो पुरानी वर्चुअल id खुद ही रद्द हो जायेगी.
4. Virtual Aadhar Id का उपयोग 1 मार्च 2018 से सभी जगह स्वीकार किया जाने लगेगा साथ ही 1 जून 2018 से सभी एजेंसियों के लिए इसे लागू करना अनिवार्य होगा कोई भी एजेंसी virtual id से इनकार नही कर सकती है

Virtual Aadhar Id कैसे बनाये और ये कैसे काम करता है---



aadhaar card virtual id
आप को सबसे पहले आधार कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा UIDAI.GOV.IN क्लिक करने के बाद आप को Virtual ID VID Generate पर क्लिक करना होगा या आप इस लिंक  VID GENERATE CLICK HERE  पर क्लिक करके सीधे VID Generate के पेज पर चले जा सकते हो | इस पेज पर आप को
आधार कार्ड नंबर डालने होंगे उसके बाद आप को सिक्यूरिटी कोड डालना होगा और इसमें आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर जोड़ रखा या रजिस्टर हो रखे मोबाइल पर एक पासवर्ड जायेगा OTP यह OTP डालने के बाद आपकी वर्चुअल आई डी बन जाएगी |
Virtual ID  VID का उपयोग
वर्चुअल आई डी को आप कही आप के बैंक में या किसी प्राइवेट जगे या सिम e-kyc करते समय VID का उपयोग करे जिस आप के आधार कार्ड में पर्सनल डाटा या आप का आधार कहा कहा जुडा हुआ है और किस बैंक में जुड़ा है  यह जानकारी किसी को पता नही चलेगी |


फेसबुक पर अकाउंट ओपन करे.-

Virtual Id के क्या क्या फायदे है ?

1. अब आपको सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड खरीदने,आदि कामो में आइडेंटिटी दिखाने के लिए आधार कार्ड नंबर की ज़रूरत नही पड़नी वाली है आप अपने 16 डिजिट के virtual id card से ही ये सारे काम बहुत ही आसानी के साथ कर पायेंगे .
2. UIDAI के पूर्व चैयरमेन नंदन निलेकणी ने कहा है कि इसके ज़रये आधार को और भी ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सकेगा उन्होंने virtual id के इस नए सिस्टम को काफी ज्यादा प्रभावित बताया है|

उनका कहना है कि ये एक मल्टी सिक्योरिटी process है जहा data से छेड़छाड़ करना नामुमकिन काम है .
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको Virtual Aadhaar ID kya hai इसके बारे में जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका virtual id से related कोई सवाल है तो आप नीचे comment बॉक्स में comment करके पूछ सकते है .
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share करे जिससे कि उन्हें भी Virtual Aadhaar ID के बारे में जानकारी मिल सके

No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"