Technical Services Hindi me.

Saturday 16 March 2019

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana || PMSYM 3000 Pension

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana || PMSYM

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan- PMSYM पेंशन योजना

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan- PMSYM योजना  15 फरवरी 2019 को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  PMSYM को लॉन्च किया है इस योजना का  उद्देश्य 18 से 40 वर्ष के वह छोटे कामगर जिनकी महाना आमदनी 15000 Rs से कम है उनको इस योजना के तहत कवर किया जाएगा और उनको 60 साल की आयु के बाद से लेकर 3000 Rs महाना उनकी मृत्यु तक और उनकी मृत्यु के बाद उनके पत्नी को 50% मिलता रहेगा!


यानी कि 60 साल से लेकर उस व्यक्ति की मृत्यु तक जो कि इस योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा आएगा उसको Rs 3000 प्रतिमा मिलता रहेगा और जब उसकी मृत्यु हो जाएगी तो उसके बाद उसकी पत्नी को 50% यानी कि 1500 रुपए प्रतिमाह मिलता रहेगा जब तक कि वह जीवित रहेंगे!


(Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM- SYM) 
योजना के बारे में हम पूरा विस्तार से आपको बताएंगे तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ते रहिए हम इसके बारे में आपको बताएंगे कि लोगों को Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan योजना पेंशन कैसे मिलेगी और उसके लिए उनको क्या करना होगा ?)






प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना का प्रावधान है इस योजना का प्रारंभ 15 फरवरी 2019 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हुआ



इस योजना के तहत वह सभी असंगठित कामगार जिन में रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेबर घरेलू कामकाज करने वाला, दर्जी, पान वाले ,छोटी दुकान, वाले गुमटी वाले, वेल्डर, प्लम्बर,आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता  तरह के अन्य कामगर जिन की मासिक आय ₹15000 से कम है और 18 से 40 वर्ष की आयु के अंतर्गत आते हैं | 
उन लोगों को इस योजना के तहत पात्र बनाया गया है



60 साल की आयु पूरी होने के बाद उस व्यक्ति को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन मिलने लगेगी जब तक कि उसकी मृत्यु नहीं हो जाती और उसकी मृत्यु हो जाने के बाद भी उसकी पेंशन का 50% यानी कि पंद्रह ₹1500 प्रतिमाह उसकी पत्नी को मिलता रहेगा 


जैसे की आपका Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana || PMSYM में आप का खाता खुल जाता है उस समय csc सेण्टर वालो को आप को जो रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है वो ही देना होता है जो आप की age उम्र के हिसाब से लगता है उसके बाद आप के बैंक अकाउंट से हर महीने आटोमेटिक कट जायेगा | ये पैसे आपके बैंक खाते से हर महीने कटेगा और ये 60 वर्ष की आयु तक कटेगा उसके बाद आप को पेंशन के रूप में 3000 महीने के मिलेगा |



Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan- PMSYM पेंशन योजना


 का खाता कैसे खुलेगा ?

जो व्यक्ति प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन खाता खुलवाना चाहते हैं उन लोगों को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर CSC अर्थात सीएससी केंद्र पर जाना होगा वहां पर जाकर उनको अपना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन खाता खुलवाना होगा खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड और किसी भी बैंक का बचत अथवा जनधन खाता, बस यही दो कागजात इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक हैं!

Click Here to Search CSC Center


और इस योजना का प्रारंभ 15 फरवरी 2019 से हो चुका है अपने नजदीकी CSC केंद्र सीएससी केंद्र को खोजने के लिए इस लिंक के द्वारा अपना नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर खोज सकते हैं वहां पर जाकर आप अपना आधार कार्ड और बचत जनधन खाते के जरिए अपना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन खाता खुलवा सकते हैं!


Documents :
1. Aadhaar Card 
2. Bank Passbook
3. Nominee ka Aadhaar Card

No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"