Technical Services Hindi me.

Wednesday 9 May 2018

vpn क्या है मोबाइल में vpn कैसे यूज़ करते है || What is VPN and How to use VPN in Mobile and Computer

VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है

 
best vpn for mobile and laptop computer

इन्टरनेट में बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जो की बहुत से देशो (Countries) में ब्लॉक है अब ऐसे में आप उन  ब्लॉक वेबसाइट को जो आपके देश में ब्लॉक(बंद) है उन्हे एक्सेस करना चाहते है तो आप उन वेबसाइट को कैसे यूज़ कर सकते है तो ऐसे में आप vpn यूज़ कर सकते है vpn के इस्तेमाल से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से एक्सेस कर सकते है घर बैठे, तो इस पोस्ट में , में आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा की कैसे आप  इसके प्रयोग से अपने आईपी एड्रेस (ip address) को बदल सकते है और किसी भी ब्लॉक साइट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते है


What is VPN क्या है(What is Virtual Private Network)

VPN का फुलफॉर्म Virtual Private Network होता है ये एक तरह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की किसी भी यूजर को दुनिया में कही भी और कभी भी इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है इसके लिए आपको नेटवर्क कंपनी की तरफ से एक ip address और लॉग इन यूजर नेम और पासवर्ड प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप दुनिया में कही से भी इस नेटवर्क को एक्सेस कर सकते है औरअपने आई पी (ip address) को बदल सकते हो 

VPN- Virtual Private Network नेटवर्क का यूज़ ज्यादातर बड़े बड़े 
कंपनी के वेबसाइट (companies), education institutions वेबसाइट  
(Website),government वेबसाइट , इत्यादि मे यूज़ किया जाता है
क्यों की इन साइट्स में बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है जो की
हैकर चुरा सकते है इसलिए VPN इस्तमाल किया जाता है 
वी पी एन किसी भी तरह के डाटा को इन्टरनेट में गुप्त तरीके 
से भेजता है जिससे किसी भी हैकर को पता नहीं चलता की डाटा 
कैसे और कहा  भेजा गया है VPN एक सिक्योर और सेफ होता है 

VPN (Virtual Private Network) नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल सकता
 है या फिर आप पैसे देके भी इस नेटवर्क को खरीद सकते है अगर
 आप एक फ्री वीपीएन यूज़ करते है तो इसके कुछ खामिया यानि
 Limitation होती है और अगर आप किसी वीपीएन को खरीदते है तो
 उसमे आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे.
फ्री VPN सर्विस यूज़ करने के नुकशान और फायदे 

 (Free VPN advantage and disadvantaged )

  • फ्री वी पी एन में आपको कुछ पैसे देने की जरुरत नहीं है यानि की इसमें आपको जो भी फीचर मिलेगा वो आप फ्री में यूज़ कर सकते हैअगर आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट यूज़ करना चाहते है तो आप फ्री वी पी एन का यूज़ कर सकते हैफ्री वी पी एन में आपको एड्स शो होंगे या फिर आप कुछ लिमिटेड बैंडविड्थ (Bandwidth) ही यूज़ कर सकते हैअगर आपका डाटा highly confidential है तो फ्री वी पी एन यूज़ करना सही नहीं है क्यों की फ्री वी पी एन प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपके डाटा को दुसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है अपने प्रॉफिट के लिए

पेड वी पी एन सर्विस (Paid VPN) यूज़ करने के फायदे :

  • अगर आप एक वी पी एन सर्विस को खरीदते है तो ऐसे ने आपका डाटा पूरा सेफ रहता हैपेड वी पी एन सर्विस कंपनी आपके किसी भी तरह के डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करतावी पी एन पेड सर्विस में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ के साथ और भी बहोत सारे मिलेंगे

कंप्यूटर में vpn कैसे यूज़ करते है

वैसे तो आप कंप्यूटर में वी पी एन मैन्युअली(Manually) यूज़ कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक आईपी एड्रेस और यूजर नेम और पासवर्ड की जरुरत होगी जो की आपको इन्टरनेट में फ्री में मिल जायेगा या फिर आप इसे खरीद भी सकते है लेकिन यहाँ में आप सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा की केसे आप एक फ्री वी पी एन जो की opera कंपनी दुवारा प्रोवाइड किया गया है जो की एकदम सेफ और बेस्ट है और बिलकुल फ्री है तो चलिए आइये सीखते है

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप (जिसमे आप vpn
यूज़ करना चाहते है) में Opera Developer सॉफ्टवेर को इनस्टॉल
करना है आप इस सॉफ्टवेर को नीचे दिए गए link में जाके डाउनलोड 
कर सकते है ये फ्री है

No comments:

Post a Comment

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"