Technical Services Hindi me.

Tuesday 13 February 2018

Blog and Website work in India || How to make blog on Blogger

वेबसाइट इस डिजिटल युग में बहुत ही जरुरी और जरुरत बन गई है अगर आप कोई काम या बिज़नस करते है और इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहते है और खुद का नाम डिजिटल युग के जरिये अपने काम को एक अलग से पहचान देना चाहते हो तो आप को सोशल मीडिया, सोशल वेबसाइट के आलावा अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बना सकते है |


How to make website and blog free for your business and self share portal

वेबसाइट बनाने को लेकर आप के मन में ये बाते आती होगी की कैसे वेबसाइट बनायेंगे और कितना खर्चा आएगा या ब्लॉग केसे बनता है तो दोस्तों इसका भी बहुत सरल तरीका है वेबसाइट बनाने के लिए आप को कोई Computer प्रोग्रामिंग आनी चाहिए क्या तो में आप को बता दू की वेबसाइट बिना प्रोग्रामिंग के भी आप बना सकते है | ज्यादातर लोग ये चाहते है की हम इन्टरनेट और अपने खुद के बिज़नस से घर बैठे पैसा कामये तो दोस्तों ये हो सकता है और ये हो भी रहा है |

लेकिन एसे में आप को ये नही पता है की अपना खुद का वेबसाइट(Website) और ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये क्या क्या चीजे होनी चाहिए

बहुत से लोगो के मान में ये रहेता है की वेबसाइट और ब्लॉग एक ही है या अलग अलग है तो में आप को बता दू की वेबसाइट और ब्लॉग दोनों अलग - अलग होते है वेबसाइट तो कम्पनी या फक्टेरी का बनाया जाता है जेसे फेसबुक,  Amazon, flipcart इनके होते है वेबसाइट और ब्लॉग एक शेयरिंग और पोस्ट करेने का पोर्टल होता हे जिसे जब चाहे नए पोस्ट , विचार शेयर किये जा सकते है |

वेबसाइट(Website) बनाने के लिए किन - किन चीजो कीआवश्यकतापड़ती है 

वेबसाइट बनाने के लिए आप के पर आपके बिज़नस के नाम से या आपके बिज़नस को ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए डोमेन नाम (Domain) खरीदना होगा | इसके के बाद आप को होस्टिंग (Hosting Server) खरीदना होगा ये दोनो ही ऑनलाइन खरीदना होगा तो में आप को बता दू की आप इनको ऑनलाइन कहा से खरीद सकते हो 
ये वेबसाइट हे जो आप को वाजिब प्राइस में डोमेन और होस्टिंग सर्विस मुहिया करवा ते हे  जैसे Godaddy.com , Bigrock , hostgater.in इनके अलावा भी बहुत कम्पनी हे जो यह सर्विस प्रोवाइड करवाती है |
वेबसाइट बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेजो की जानकारी होनी चाहिए अगर आप को नही हे तो आप किसी वेब डेवलपर को हायर  भी कर सकते हो जो आप की वेबसाइट बनाने का और मेंटेन करने का चार्ज लेगा

ब्लॉग बनाने के लिए क्या- क्या चाहिए

आपको अगर professional ब्लॉग बनाना है तो आप को एक डोमेन नाम लेना पड़ेगा जो आप को ऑनलाइन 500 रूपए तक मिल जायेगा एक साल के लिए और उसको हर साल renew करवाना पड़ेगा | इसके बाद आप को होस्टिंग खरीदना पड़ेगा जो लगा भाग 4-5 हजार में एक साल के लिए और ब्लॉग बनाने के लिए आप को कोई प्रोग्रामिंग की जरुरत नही पड़ेगी लेकिंग Computer Knowledge  अच्छी होनी चाहिए | ब्लॉग बनाने के लिए आप को अपनी जीमेल (Gmail) की आईडी से बनान होता है गूगल में आप blogger.com लिख दे उसके बाद create a blog पर क्लिक करके आप Step  by step successfully बना सकते हो   |


अगर आप को और भी वेबसाइट और ब्लॉग से सम्बंधित जानकारी लेनी होतो आप हमें कमेंट कर सकते हो या आप को ब्लॉग बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें कमेंट करके जानकारी ले सकते हो |


1 comment:

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"