Technical Services Hindi me.

Sunday 27 May 2018

आवेदन ई-सखी योजना राजस्थान | Online Apply for E-SAKHI | एप्लीकेशन फॉर्म



राजस्थान ई-सखी योजना|इ सखी योजना राजस्थान | ई-सखी मोबाइल एप|Rajasthan E-Sakhi Yojana  kya hai in Hindi|ई-सखी योजना राजस्थान | इ सखी राजस्थान |
राजस्थान सरकार ने राज्य के लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए “राजस्थान ई-सखी योजना” शुरू की थी। इसके लिए,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक कार्य योजना बनाकर, काम भी शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से, महिलाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सेवा वितरण का लाभ उठाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। ई-सखी योजना के माध्यम से, महिलाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सेवा का लाभ उठाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार की महिला को मुखिया बनाया गया है।
e sakhi apply

ई-सखी योजना राजस्थान

ई-सखी योजना e-Sakhi Yojna के तहत 12वी पास या इससे उच्च शिक्षित महिलाएं व बालिकाओं का चयन किया जाएगा। जो ई-सखी योजना में रुचि रखती है और स्मार्टफोन का उपयोग करना जानती है। सैनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त महिलाओं व बालिकाओं का पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रशिक्षण भी होगा। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से 4 से 5 एवं प्रत्येक वार्ड से 10 ई-सखियों का चयन होगा। इसमें आयुसीमा 20 से 35 साल होगी।
डिजिटल साक्षरता को बढावा देने के उदेश्य से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ई-सखी योजना की शुरुआत की जा रही है। राजस्थान ई सखी योजना e sakhi yojna के अंतर्गत महिलाओं को चुना जाएगा इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में 5 तथा शहरी  में 10 ई सखी का चयन कर उन्हें विभाग द्वारा दिया जाएगा|इसके बाद यह सखी अन्य 2 लोगों को प्रशिक्षित कर इस योजना का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार से कम से कम एक व्यक्ति  डिजिटल साक्षर हो|
ई-सखी बनने की इच्छुक महिलाएं गूगल प्ले स्टोर GOOGLE PLAY STORE पर उपलब्ध ई-सखी मोबाइल एप E SAKHI MOBILE APP ONLINE DOWNLOAD के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकती है। पंजीयन करवाने से पहले ई-सखी के पास SSO ID एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
राजस्थान ई-सखी योजना के लाभ: Benefits of Rajasthan e-Sakhi Scheme 
  • योजना में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख महिलाओं का चयन कर ई-सखियों के रूप में किया जाएगा।
  • ई-सखी योजना के लिए प्रत्येक गांव से चार से पांच तथा शहरी-उपनगरीय क्षेत्र के हर वार्ड से 10 ई-सखियों का चयन किया जाएगा।
  • अब हर घर जा सकेगा की डिजिटल सेवा क्या होती है
  • आईटी ज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण के बाद ई-सखी अपने गांव या शहर में कम से कम 100 लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं को डिजिटल प्रक्रिया से लेने के लिए प्रशिक्षित करेगी।
राजस्थान ई-सखी योजना पात्रता:  Rajasthan e-Sakhi Scheme Eligibility
  • ई-सखी योजना के लिए केवल उन्हीं महिलाओं को पात्र माना जाएगा जिनकी डिजिटल कार्यक्रम में रुचि हो|
  • जिन महिलाओं की आयु सीमा 20 से 35 वर्ष होगी पात्र होगी|
  • इस योजना में भाग लेने के लिए महिला का 12वीं पास होना आवश्यक है|
  • इसके लिए, विभाग की ओर से ई-सखी योजना के माध्यम से, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसे मोबाइल और कंप्यूटर की जानकारी भी आवश्यक है।

राजस्थान ई-सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन: Online application for Rajasthan e-Sakhi scheme

इच्छुक महिला ई-सखी के आवेदन के लिए ब्लॉक आईटी तथा सांख्यिकी कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है। इसके अलावा वे ई-सखी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके या ई-सखी वेबसाइट के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकती है।
E -Sakhi Salary and Payment || e sakhi shayta

अब सरकार हर ई-सखी e sakhi payment को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मोबाइल व इन्टरनेट कनेक्विटी के लिए 2500 रुपये 

की सहायता देगी, ये सहायता दो किश्तों में दी जाएगी, 1000 रुपये की पहली किश्त ट्रेनिंग पूरी करने पर 

और 1500 रूपये की दूसरी किश्त ई-सखी द्वारा लोगो को प्रशिक्षण देने के बाद मिलेगी, अत: आप अपने 

पास के क्षेत्र की अधिक से अधिक ई-सखीयो को इस योजना की जानकारी देवे, और उन्हें प्रेरित करे
  • ई-सखी मोबाइल एप के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकती है।
  • ई-सखी योजना में पंजीकरण करने के लिए ई-सखी के पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
  • यदि ई-सखी के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो वह राजस्थान सरकार के http://sso.rajasthan.gov.in/register वेब पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी बना सकती है।

6 comments:

  1. Bakwas h..Girls k paas km se km ganvon me mobioe hona chamtkar k barabr hi h..Or cities me bhi itna open nhi h abhi bhi parents ka mind .
    Or sb se bdi baat.ab free me krwana chah rhe h..Koi yojna kitni bhi achhi kyu na ho..Jis me kuchh paisa ya rojgar na ho.wo bekar h..Km se girls ko to 2-4000 rs de hi skti h govt..
    Sirf CM k sath chay pine k liye apna wqt or dag kyu khrab krega..Scheme k sath rozgar do girls ko..Fir parents bhi kuchh interested honge. Girls bhi sikhne sikhaane me interest legi..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bilkul right bat he sir but government ye sab karegi tab hi ho payega

      Delete
  2. how to delete e-sakhi application form

    ReplyDelete
  3. your has outstanding material. Thanks for informantion. hindi yojana

    ReplyDelete

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट किया जाता है वो इन्टरनेट न्यूज़ पेपर और फील्ड से सर्वे करके आप को यह सभी जानकारी बताई जाती है | आप को हमरे द्वारा सुचना या किसी भी प्रकार की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल जानकारी या सहायता चाहिए हो तो आप हमें Contact या Comments कर सकते हो |

"दोस्तों आप अपने बिज़नस और सर्विस के बारे में भी हमारे इस वेब पोर्टल पर शेयर कर सकते हो"